यूँ तो आपने अक्सर सुना और पढ़ा होगा कि व्यक्ति के हाथ की लकीरे उसके भविष्य के बारे में बहुत कुछ बताती है. तभी तो जब व्यक्ति अपना भविष्य जानने के लिए किसी ज्योतिष के पास जाता है, तो ज्योतिष सबसे पहले व्यक्ति का हाथ ही देखते है. वो इसलिए क्यूकि व्यक्ति के हाथो में ही उसकी किस्मत की लकीरे होती है. वैसे तो व्यक्ति के हाथो में टेढ़ी मेढ़ी कई तरह की लकीरे बनी होती है, लेकिन व्यक्ति के हाथो में जो लकीरे होती है, उन सबका अपना ही अलग अलग महत्व होता है. जैसे कि कुछ लकीरे व्यक्ति के करियर के बारे में बताती है तो कुछ उसके जीवन के राज खोलती है. बरहलाल हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज हम आपके करियर के बारे में तो नहीं लेकिन हाथो की इन लकीरो के बारे में कुछ खास बातें जरूर बताना चाहते है.
जी हां आपने अक्सर देखा होगा कि बहुत से लोग अपने दोनों हाथो को जोड़ कर अपनी हथेलियों में चाँद को देखने की कोशिश करते है. हालांकि कुछ लोगो के हाथो की हथेली में पूरा चाँद बना होता है, तो वही कुछ लोगो की हथेली में अधूरा चाँद ही बना होता है. वैसे आपको जान कर हैरानी होगी कि ज्योतिष शास्त्र में इस अधूरे और पूरे चाँद के बारे में भी बहुत सी बातें कही गई है, जिनके बारे में विस्तार से आज हम आपको बताएंगे. तो अगर आपकी हथेली में भी अधूरा या पूरा चाँद बनता है तो इस जानकारी को जरा ध्यान से पढियेगा. गौरतलब है कि वास्तु शास्त्र और हस्त रेखा शास्त्र में उन लोगो के बारे में बताया गया है जिनके हाथो में अधूरा चाँद बनता है.
0 टिप्पणियाँ